
ऊना। जिला ऊना की समाजसेवी संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए एक अनूठी पहल की है। मोर्चा ने ऊना शहर के विभिन्न वार्डों पर प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है। ऊना जनहित मोर्चा की इस मुहिम में पेंटर हरभजन सिंह ने भी निशुल्क दीवार लेखन कर अपना सहयोग दिया है। इस मुहीम के तहत संस्था द्वारा जिला की 100 से अधिक दीवारों पर स्वच्छता के संदेश लिखे जा रहे है।
यह भी पढ़ें:कुपोषण के लिए ‘बदनाम’ झारखंड में बदलाव की मिसाल बनकर उभरीं ये महिलाएं
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऊना की दीवारें भी अब कहेंगी कि शहर को साफ रखें। जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान की मुहिम को तेज करने का काम जिला की अग्रणी और सामाजिक संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने किया है । जनहित मोर्चा जिला मुख्यालय की 100 से अधिक दीवारों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए दीवार लेखन का कार्य करवा रहा हैं। इस अभियान में जिला टेबल टेनिस संघ भी संस्था का सहयोग कर रहा है, कोरोना काल में निशुल्क दीवार लेखन कर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाले पेंटर हरभजन सिंह स्वच्छता अभियान में भी अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और जिस प्रकार से शहर में स्वच्छता का अभियान सफल हो रहा है उसमें दीवार लेखन के माध्यम से लगातार लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश जागरूकता की अलख जगाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post हिमाचल के इस शहर की दीवारें जगा रही स्वच्छता की अलख appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3jV2783
via IFTTT
Comments
Post a Comment