
शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिपुओं (depots) में तेल और दालों के दाम बढ़ने के बाद अब कुछ राहत की खबर आई है। दिवाली पर सभी राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को अतिरिक्त चीनी दी जा रही है। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सभी राशनकार्ड धारक परिवारों को दिवाली पर 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी (Sugar) दी जाएगी। इसके अलावा एनएफएसए के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 50 प्रतिशत और एपीएल परिवारों को 10 प्रतिशत कम दाम पर दालें और आईआरडीपी (IRDP) परिवारों को खाद्य तेलों पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दिवाली पर महंगाई का तोहफा, डिपुओं में खाद्य तेलों के बाद दालों के रेट भी बढ़ाए
मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) ने कहा कि प्रदेश में हो रही जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है। प्रदेश में जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल सरकार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 83 करोड़ की स्कीम स्वीकृत करवाई गई है। घुमारवीं शहर के लिए भी पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 22 करोड़ की स्कीम तैयार करवाई जा रही है। बम पुल का कार्य जो लगभग 35 वर्षों से लटका थाए उसे भी पूरा किया जा चुका है। घुमारवीं क्षेत्र में लावारिस पशुओं से निजात दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घुमारवीं क्षेत्र से 120 लावारिस पशुओं को नालागढ़ सेंचुरी भेजा जा चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post हिमाचल: दिवाली पर मिलेगी अतिरिक्त चीनी, जमाखोरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3Eu4TZV
via IFTTT
Comments
Post a Comment