Skip to main content

हिमाचलः खुद को कर्नल बता पंजाब के दुकानदार से छीन लिए दो लाख

ऊना। पुलिस चौकी ऊना के तहत बीनेवाल के दुकानदार से एक व्यक्ति ने खुद को कर्नल बता कर दो लाख रुपये छीनने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी है। दुकानदार का आरोप है कि कर्नल बताने वाले व्यक्ति ने खुद को कैंटीन का इंचार्ज बताते हुए उसे ऊना से मुबारिकपुर गाड़ी में बैठा कर ले गया, जहां पर गाड़ी से धक्का देकर हुए पैसों का बैग छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी गाड़ी, 13 लोगों की गई जान

पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार निवासी बीनेवाल, जिला होशियारपुर ने बताया कि उसकी बीनेवाल बाजार में दुकान है। जब वह अपनी दुकान में था, तो एक व्यक्ति का फोन आया, जो खुद को ऊना सैनिक कैंटीन का इंचार्ज कर्नल बता रहा था। अशोक का आरोप है कि कर्नल ने कहा कि पक्के बिल पर व्यापारियों को सामान दे सकता है, तो अगर आप को सामान लेना है तो ऊना में कैंटीन के बाहर आ जाओ। जिस पर वह ऊना चला गया व अपने साथ बैग में दो लाख रुपये ले गया। जब अशोक कुमा ऊना पंहुचा, तो उस व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में यह बोल कर बिठा लिया कि उनका स्टोर अंब रोड़ पर है, वहां पर चलते है। गाड़ी में पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति भी बैठा हुआ था। अशोक ने शिकायत में बताया कि व्यक्ति ने अपनी बातों में उलझता हुआ मुबारिकपुर चौक ले गया, जहां गाड़ी से धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें करीब दो लाख रुपये थे। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

The post हिमाचलः खुद को कर्नल बता पंजाब के दुकानदार से छीन लिए दो लाख appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3w2bGqB
via IFTTT

Comments

Hot Topics

नए देवरथ में विराजमान हुए देवता क्षेत्रपाल, कल से लोगों को देंगे आशीर्वाद

कुल्लू। जिला की लगघाटी में देवता क्षेत्रपाल के नए देवरथ ( Devrath)का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। पूजा व प्रतिष्ठा करने के बाद देवता नय रथ में विराजमान हुए। इसे रथ को 10 दिन में तैयार किया गया। देवता ने क्षेत्रपाल ने हरियानों के साथ ब्यास और पार्वती के पवित्र के संगम स्थल पर डुबकी लगाई और पुरानी शक्तियां अर्जित की। इसके बाद में अपने स्थाई भवन लौट गए। क्षेत्रपाल के लिए उंगू नामक पेड़ की लकड़ियों से देवरथ का निर्माण किया गया है। माता फुंगणी के जंगलों से यह लकड़ियां एक वर्ष पहले लाई गई थी। जिसके बाद इसे मिट्टी में दबा कर रखा गया था। देव आज्ञानुसार बैसाख माह में इसकी लकड़ी को निकाल कर सुखने के लिए रखा गया। जिसके बाद देव आज्ञानुसार इस रथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया। माना जाता है कि रथ के साथ देवता की पुरानी शक्तियां भी पुनः लौट आती है।इसके बाद देवता रविवार से घाटी के गांव-गांव जा कर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगें। यह भी पढ़ें: आखिरी #चंद्र_ग्रहण से पहले बदलेगी कई लोगों की किस्मत, #राशि के अनुसार जानिए अपना हाल देवता के कारदार सुंदर सिंह ने बताया कि देवता के आज्ञा अनुसार उन्हें...

12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम पंचायत चौकीदार (Part time chowkidar)12 साल की सेवा के बाद अब दैनिक वेतन भोगी (Daily wager) की श्रेणी में आएंगे। प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना( Notification) जारी कर दी है। यह भी पढ़ें- जो जा रहा है, उसको जय श्री राम, हर्ष के जाने से एक टके का फर्क नहीं पड़ेगा विक्रमादित्य हाल ही में सरकार ने पंचायत चौकीदारों के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया था। पंचायत चौकीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम से अगस्त महीने में मिला था। इसके बाद जयराम सरकार ने 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अंशकालीन चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। आज सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी appeared first on Himachal Abhi Abhi . ...

कुल्लू पुलिस ने 12 दिनों बाद फरार कैदी को धरा

कुल्लू जिला के जेल से फरार हुए कैदी खेम राज को पुलिस ने 12 दिन के बाद ब्यास नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। खेम राज 15 जनवरी को सुबह कुल्लू जेल से फरार हो गया था। उसके बाद जेल वार्डन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की थी। लिहाजा अब पुलिस को मामले में सफलता मिली है एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि फरार कैदी हेमराज को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। खेमराज ने पूछताछ में बताया कि 12 दिन ऊंची पहाड़ियों में डोगरी के बीच गुजारे हैं। इस दौरान खेम राज खराहल घाटी की ऊंची पहाड़ी माहूटी नाग और बिजली महादेव में रहा। बिस्कुट और पानी से ही दिन गुजारे हैं। इसके बाद जब खेम राज की तबीयत खराब होने के बाद उसने भुंतर में दोस्त से सहयोग मांगा अौर उसके पास भुंतर जा रहा था और ब्यास नदी के किनारे पैदल चल रहे खेमराज को पीरडी के पास पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि खेमराज को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके लिए पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गौर रहे खेमराज वर्ष 2016 में मनाली में हुए विदेशी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी हैं ...