
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। आज यानी रविवार को हिमाचल एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की जान गई है। कांगड़ा में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है । इसके साथ ही आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 22 विद्यार्थियों समेत 85 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 19, ऊना दो, हमीरपुर में एक विद्यार्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हिमाचल में आज राहत भरी खबर यह है कि आज 198 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 24 हजार 106 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमें से दो लाख 18 हजार 410 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3738 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में 1942 लोग कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दिवाली के बाद बढ़ेगी बंदिशें, सीएम जयराम ने दिए संकेत
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से बिलासपुर में 11 हमीरपुर में 11, और ऊना में भी 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं शिमला, (Shimla) सोलन और मंडी में 4 4 लोग कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 108 लोग हमीरपुर से 50, बिलासपुर से 12, शिमला से 9, ऊना से 6, मंडी से 5, कुल्लू से 3, सोलन से 2, चंबा से 2 और किन्नौर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज पांच की गई जान, कोरोना स्थित जानने को करें क्लिक
आज के सैंपल में 52 पॉजिटिव
आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 3613 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए। जिसमें से 52 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 3528 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 33 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
The post Corona Update: हिमाचल में आज 22 छात्र संक्रमित, यहां जाने कोरोना की पूरी डिटेल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3nO1y15
via IFTTT
Comments
Post a Comment