
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एक बेकाबू जेसीबी की दो गाड़ियों से भिड़ंत हो गई है। हादसे में करीब तीन लोग घायल हुए हैं और दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: फास्ट फूड Shop में रखे सिलेंडर में भड़की आग, शहर भर में मच गई अफरा तफरी
जानकारी के अनुसार, जेसीबी धर्मशाला से गगल की तरफ आ रही था। इसी बीच सकोह के पास जेसीबी की गाड़ियों के साथ भिडंत हो गई। हादसे में एक गाड़ी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि दूसरी गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर आकर बहाल किया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के भी ब्यान ले लिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल: दो गाड़ियों को रौंदते हुए निकली जेसीबी, 3 घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3Iage46
via IFTTT
Comments
Post a Comment