
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में बेटे की मौत के कुछ घंटों के बाद मां का भी निधन हो गया। मामला बमसन ब्लॉक के गांव पंचायत काले अंब के गांव भारीं ;तरड़ीद्ध का है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को 76 वर्षीय ज्ञानचंद का आकस्मिक निधन हो गया बेटे की मौत की सूचना मिलते ही 94 वर्षीय मां हेमा देवी सदमे में चली गई और रात करीब एक बजे उसने भी दम तोड़ दिया। मां बेटे (Son) की मौत (Death) से क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, दो गंभीर घायल
ग्राम पंचायत काले अंब के पूर्व प्रधान रतन चंद डोगरा व वर्तमान प्रधान निर्मला डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि ज्ञानचंद अपनी माता का चहेता था और उनकी हर बात मानता था। गांव के लोग उसे श्रवण कहकर पुकारते थे, क्योंकि वह कभी भी माता के आदेश का उल्लंघन नहीं करता था। मंगलवार सुबह जब क्षेत्र के लोगों को मां- बेटे की मौत का पता चला तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार जंमली धाम में किया गया। क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से मां बेटे को अंतिम विदाई दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल: बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी त्यागे प्राण, एक साथ जली दोनों की चिताएं appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3G6RqrT
via IFTTT
Comments
Post a Comment