
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रहा है। डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया शुरू होने से बुजुर्गों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया योजना का बुजुर्ग निशुल्क फायदा उठा रहे हैं।
बता दें कि डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया में बुजुर्गों का फिजियोथेरेपी, घुटने का दर्द, बीपी और शुगर का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा बुजुर्गों का मनोरंजन करने के लिए केयर सेंटर में कैरम बोर्ड व अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं। डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया के ऑफिस असिस्टेंट शक्ति प्रसाद का कहना है कि हेल्थ केयर सेंटर मैप 300 से 400 के करीब बुजुर्गों का पंजीकरण किया जा चुका है। हर दिन 80 के करीब बुजुर्ग अपना उपचार में मनोरंजन करने यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि केयर सेंटर में बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए 3 लोगों को भी रखा गया है, जोकि बुजुर्गों के खानपान का भी ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले बुजुर्गों को समय-समय पर फ्रूट, जूस, चाय व अन्य खाने की सामग्रियां दी जाती हैं ताकि बुजुर्गों को घर जैसा माहौल केयर सेंटर में मिल सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल: बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रहा डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3rrTSVB
via IFTTT
Comments
Post a Comment