
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने मंगलवार को तीन पोस्ट कोड का रिजल्ट (Result) घोषित किया है। इसमें सुपरिटेंडेंट ग्रेड दो (स्टोर) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है। इस एक पद को भरने के लिए 14 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा (Written exam) के बाद सफल अभ्यर्थियों को चार को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। 31 अगस्त को मूल्यांकन प्रक्रिया हुई थी। जिसका आज यानी मंगलवार को फाइल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) पोस्ट कोड 891 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया है। इसमें 161 सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 12 और जनवरी को होगा। ये आठ पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। 5 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, कंप्यूटर असिस्टेंट (Computer Assistant) पोस्ट कोड 785 की लिखित परीक्षा का भी रिजल्ट निकाला है। इसमें 35 सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। ये 10 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। पदों को भरने के लिए 12 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
यहां देखें सुपरिटेंडेंट ग्रेड दो का रिजल्ट….Superintendent Grade-II Result
यहां देखें स्टेनो टाइपिस्ट का रिजल्ट….Steno Typist Result
यहां देखें कंप्यूटर असिस्टेंट का रिजल्ट …Computer Assistant Result
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post HPSSC ने सुपरिटेंडेंट के फाइनल रिजल्ट सहित तीन पोस्ट कोड के निकाले परिणाम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/31c9JfV
via IFTTT
Comments
Post a Comment