
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना दिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला के उपमंडल बंगाणा की सुकड़ियाल पंचायत में 4 वर्षीय मासूम( 4 year boy) घर में बनाए गए पानी टैंक ( Water Tank)में डूब गया। गत सायं हुए इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक करण कौशल( 4) पुत्र दिनेश कुमार को जब परिजनों ने तलाश किया तो वह घर के आंगन में बनाए पानी के टैंक में गिरा हुआ था। बच्चे को जब टैंक से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत( Death) हो गई थी। अचानक घटित हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: बीडीसी बैठक में घमासान, संयुक्त इस्तीफे तक की दे डाली चेतावनी; पढ़ें पूरा मामला
उपमंडल बंगाणा में पंचायतों द्वारा घरों में पानी के भंडारण के लिए बनाए गए वाटर टैंको में बच्चों के डूबने की पहले भी कुछ घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों व विकास खंड ने इस दिशा में अभी तक पानी इन टैंकों को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की है। पंचायत उप प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम पानी के टैंक में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचलः घरवाले करते रहे तलाश, आंगन में पानी के टैंक में डूब चुका था मासूम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/340C8Ha
via IFTTT
Comments
Post a Comment