
कुल्लू/शिमला। हिमाचल में सर्दी के मौसम में भी आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामले कुल्लू और शिमला जिला से सामने आए हैं। कुल्लू (Kullu) जिला में जहां 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया वहीं शिमला के चौपाल में एक शैड पूरी तरह से जल गया है। इन दोनों घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कुल्लू जिला की करशैईगाड़ पंचायत के चलात्थर गांव में एक मकान में लगी। यह मकान काष्ठनुमा शैली से बना हुआ था। मकान में देर रात आग (Fire) की लपटों को देख गांव के लोग इक्ट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। इस मकान में 15 कमरे थे, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः रिहायशी इलाके में बनाई जा रही थी मिठाइयां, गैस सिलेंडर से भड़की आग
इसी तरह से शिमला (Shimla) के चौपाल में सड़क किनारे बने शैड में अचानक आग लग गई। इस आगजनी ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह शैड चौपाल से लगभग 20 / 22 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ननाहर के चिंऊना बदलावग में बना था। यह शेड ध्यान सिंह काल्टा पुत्र रत्तीराम गांव चिंऊना बदलावग डाकघर चंबी का बताया जा रहा है। इस शैड के दोनों तरफ दुकानें थी। जिसमें एक करियाना स्टोर तो दूसरी तरफ टलरिंग की दुकान थी। इस आगजनी में इन दोनों दुकानों को भी लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस और प्रशासन आगजनी की घटनाओं की जांच कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल: 15 कमरों के मकान में भड़की आग, शैड में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी जलाया appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/HPrstWg21
via IFTTT
Comments
Post a Comment