
शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) के कार्यक्रम के दौरान एक वृद्धा ने खूब हंगामा किया। ढली की रहने वाली राजो देवी रोती- बिलखती रिज पर चल रहे कार्यक्रम में पहुंच गई। अपनी दुकान गिराए जाने से महिला इतनी परेशान थी कि वह सीएम से मिलने की जिद पर अड़ी थी। जब यह महिला सीएम जयराम से मिलने जाने लगी तो पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। इस पर महिला ने जोर से रोने लगी और जमीन पर लेट गई। जयराम ठाकुर ने महिला को देख लिया और वे खुद महिला से से मिलने पहुंचे। महिला ने ढली सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा उसकी 40 वर्ष पुरानी दुकान तोड़ने की बात कही और इंसाफ की गुहार लगाई। यहां तक कि महिला ने सीएम के सामने आत्मदाह की धमकी तक भी दे दी। सीएम ने वृद्धा की बात सुन उस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
65 वर्षीय राजो देवी ढली सब्जी मंडी में 40 वर्षों से दुकान चला रही है। नगर निगम की ओर से सड़क को चौड़ा करने को लेकर साथ लगते अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इसकी चलते उसकी दुकान भी हटाई गई है। इससे पहले भी महिला सीएम से एक बार मिल चुकी है। राजो देवी के बेटे प्रदीप का कहना है कि कि वे 40 साल से यहां दुकान कर रहे है और यही उनकी रोजी रोटी का साधन है। इससे पूरे परिवार का पालन पोषण होता है। किन 28 जनवरी को नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी अनुपस्थिति में बिना सूचना दिए उनकी दुकान तोड़ दी । ऐसे में अब उन्हें परिवार पालन पोषण कैसे कर पाएंगे। सीएम को इसको लेकर अवगत करवाया गया है और उन्हें कहीं और दुकान देने की गुहार लगाई गई। यदि सोमवार तक उन्हें कोई इंसाफ नहीं मिलता है तो वे रिज पर पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे । यदि कोई आत्महत्या करते हैं तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post देखें वीडियोः सीएम जयराम के पास पहुंची रोती-बिलखती महिला, दी आत्मदाह की धमकी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/I6wYKaAFZ
via IFTTT
Comments
Post a Comment