
शिमला। अगर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार (Misbehavior ) करती है तो जनता के साथ उसका व्यवहार कैसा होगा। कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह (MLA Anirudh Singh) के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। विधायक ने इसकी शिकायत एसपी मोनिका से भी की है। यह मामला 22 फरवरी शाम का है, जब विधायक अनिरूद्ध सिंह चंडीगढ़ से अपनी गाड़ी से शिमला आ रहे थे और खुद गाड़ी चला रहे थे। तभी ओल्ड बस स्टैंड (Old Bus Stand) की टनल में कुछ देर के लिए जाम लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो भाइयों ने मिलकर बिजली कर्मचारी से की मारपीट, भाग कर बचाई जान
पुलिस जवान वहां पर बस और अन्य गाड़ियों को हटा रहा था। चालकों के साथ उनका आचरण गलत था। इसके बाद वह उनकी गाड़ी के पास आया और उन पर हाथ मारकर कहा कि जल्दी से वह गाड़ी निकाले। अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने उसे समझाया कि वह बदसलूकी से बात न करें। उन्होंने अपनी पहचान भी बताई और कहा कि वह शिमला में ही रहते हैं।
इस पर पुलिस जवान ने कहा कि उसने कई मुख्यमंत्री (CM), मंत्री, विधायक और अधिकारी देखे हैं। उसे इसकी कोई परवाह नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस (Police) के आलाधिकारियों से इसको लेकर बात की। अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि वह पूर्व केंद्रिय मंत्री आनंद शर्मा के शिमला दौरे में व्यस्त थेए जिसके चलते वह मामले की शिकायत नहीं कर पाए। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस अधिक्षक (SP) शिमला डॉ. मोनिका से इस संबंध में बात की और पूरी घटना के बारे में शिकायत भी दी है ओर इस मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने विधानसभा की प्रिवलेज कमेटी को इस मामले की शिकायत की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल के एक विधायक के साथ पुलिस जवान ने की बदसलूकी, कह डाली बड़ी बात appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/1mQyn4M
via IFTTT
Comments
Post a Comment