
शिमला। बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि पार्टी नगर निगम शिमला चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी रोड मैप तैयार कर किया जा रहा है। टंडन ने कहा कि बैठक में सीएम जयराम ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ नगर निगम शिमला को लेकर रणनीति तय हुई है और तीन सीनियर लीडर की ड्यूटी नगर निगम को लेकर लगा दी गई है।चुनावों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं विधायक डॉ राजीव बिंदल की एक समिति का गठन कर दिया गया है और इनके सहयोग में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, सचिव बिहारी लाल शर्मा और महेंद्र धर्माणी सहयोगी के रूप में काम करेगे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पहुंचे संजय टंडन, सीएम जयराम सहित इन नेताओं से की चर्चा, जाने क्या था मुद्दा
टंडन ने कहा कि आने वाले समय में इन नगर निगम चुनावों के 41 वार्डों के प्रभारियों की नियुक्ति भी जल्द हो जायेगी।नगर निगम में लोकल मुद्दों का एक खाखा तैयार किया जाएगा, बीजेपी शासित नगर निगम ने शिमला शहर के लिए अच्छे काम किए है और इनको लेकर हम घर घर जाने के लिए तैयार है।अगले 15 दिन में बीजेपी नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर पूरा रोड मैप बना लेगी।उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पास के मजबूत संगठन है और जल्द ही हमारी पन्ना समितियों का भी गठन हो जाएगा , इससे सभी वोटर पर नजर बनी रहेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है और साथ ही कांग्रेस में नेतृत्व की लड़ाई चल रही है, ऐसे में बीजेपी का मिशन रिपीट तय है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल बीजेपी ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिए तय की सीनियर लीडरों की ड्यूटी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/BQCS6om
via IFTTT
Comments
Post a Comment