
ऊना। हिमाचल में हरोली के तहत बाथू में पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। हिमाचल पुलिस की एसआईटी ( SIT)ने ने लेबर ठेकेदार को गिरफ्तार ( labor contractor arrested) किया है। ठेकेदार गुलफाम मोहम्मद( 28) पुत्र शम्सुदीन निवासी लासारी को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुलफाम मोहम्मद उद्योग में लेबर ठेकेदार था और सारी लेबर इसके पास ही ठेके पर काम करती थी। पुलिस को घटनास्थल से उत्तर प्रदेश के नंबर की गाड़ी और आरोपी का मोबाइल नंबर मिला था। यह गाड़ी गाजियाबाद आरटीओ के पास रजिस्टर थी, जबकि मोबाइल नंबर की अंतिम लोकेशन दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा के पास की आई थी, उसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया था।
यह भी पढ़ें- अवैध पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामला: एक और घायल महिला ने तोड़ा दम; मृतकों की संख्या पहुंची 9
एसआईटी ने गुलफाम और अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है जो कि अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं। अभी तक इस मामले में दो गिरफ्तारी हुई हैं। इन में एक मैनेजर और दूसरा लेबर ठेकेदार है। फैक्टरी का मालिक अभी भी फरार है। उधर बाथू पटाखा फैक्टरी में जान गंवाने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई है। तीन महिलाओं ने शुक्रवार को दम तोड़ा है। इस मामले में अभी अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post ऊना पटाखा फैक्टरी ब्लास्टः एसआईटी ने लेबर ठेकेदार को यूपी से किया गिरफ्तार appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/zTEJrGn
via IFTTT
Comments
Post a Comment