
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama)ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे संघर्ष से मुझे गहरा दुख हुआ है। हमारी दुनिया इतनी अन्योन्याश्रित हो गई है कि दो देशों के बीच हिंसक संघर्ष अनिवार्य रूप से दुनिया के बाकी देशों को भी प्रभावित करता है। दलाई लामा ने एक ट्वीट में कहा है कि युद्ध पुराना हो चुका है, अहिंसा (Non-Violence)ही एकमात्र रास्ता है। हमें अन्य मनुष्यों को भाई- बहन मानकर मानवता (Humanity)की एकता की भावना विकसित करने की आवश्यकता है। इस तरह हम एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व का निर्माण करेंगे। समस्याओं और असहमति को बातचीत के माध्यम से सबसे अच्छा हल किया जाता है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: यूक्रेन में फंसे हिमाचली पहुंचने लगे घर, बहते आंसूओं के साथ सुनाई आपबीती
Hope for Dialogue to Restore Peace in Ukraine https://t.co/DWec3mGHzK
— Dalai Lama (@DalaiLama) February 28, 2022
सच्ची शांति आपसी समझ और एक.दूसरे की भलाई के लिए सम्मान से आती है। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। 20वीं सदी युद्ध और रक्तपात की सदी थी। 21वीं सदी संवाद (Dialogue) की सदी होनी चाहिए। मैं प्रार्थना करता हूं कि यूक्रेन में शांति तेजी से बहाल हो। याद रहे कि आज (Russia) रूस व यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे संघर्ष का पांचवा दिन है। दोनों देश वार्ता के मेज पर आने को अभी भी तैयार नहीं हो पा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post दलाई लामा को, यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए वार्ता की उम्मीद appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/t1z0cRE
via IFTTT
Comments
Post a Comment