
हिमाचल में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है और इन आग में लाकों की संपत्ति भी स्वाहा हो रही है। पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के माल रोड के मुख्य बाजार में आग लग गई। आग लगने की यह घटना अलसुबह 3 बजे हुई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। देखती ही देखते पांच दुकानें जल कर राख हो गई। आसपास के लोगों ने जब आग लगी देखी तो अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें- ऊना पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों का बढ़ रहा आंकड़ा, 24 घंटें में दो ने तोड़ा दम; 11 पहुंची संख्या
सूचना मिलने के बाद एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता मौके पर पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया। भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही की आग को समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार भी खाक हो सकता था। दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि आज सुबह आग लगने से 5 दुकानें जली है। आग से कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है। सभी प्रभावितों को 20 हजार फौरी राहत दी जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में अलसुबह भीषण अग्निकांड, डलहौजी में पांच दुकानें हुई राख appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Ez8gA6d
via IFTTT
Comments
Post a Comment