
कांगड़ा। हिमचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही है। कांगड़ा के निकट उज्जैन के रिहालपुरा स्थित एक बिल्डिंग में सुबह आग भड़क गई। आग लगने से बिल्डिंग में बिजली मीटरों वाला सारा पैनल 15 मीटरों सहित जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आग अलग-अलग बिल्डिंग में बने फ्लैट्स में नहीं पहुंच पाई तथा किराए पर रह रहे लोगों को भी सुरक्षित तरीके से तुरंत बाहर निकाल लिया गया!
ये भी पढ़ेः दो परिवारों में हो रही थी बहस, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग और निकले प्राण
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7:45 बजे नेहा वर्मा पुत्री पवन कुमार वर्मा निवासी गांव रिहालपुरा (नजदीक विवेकानंद बिहार) तहसील व जिला कांगड़ा की बिल्डिंग में आग लग गई। इस बिल्डिंग में 14-15 सैटस बने है और इनमें किराएदार रहते हैं। आग से 15 बिजली मीटरों वाला सारा पैनल 15 मीटरों सहित जलकर राख हो गया। यहां फ्लैट में किराए पर रह रहे एक डॉक्टर ने जब पैनल के पास धुआं निकलता देखा तो मामले की सूचना नेहा वर्मा , फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी दी गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में बिजली के एक साथ 15 मीटर व पूरे इलेक्ट्रिक पैनल के जलने से करीब 50,000 का नुकसान आंका गया है। स्थानीय पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी मौके का मुआयना कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचलः कांगड़ा में बिल्डिंग में लगी आग, बिजली के मीटरों वाला पैनल जलकर राख appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/mujw9pz
via IFTTT
Comments
Post a Comment