
कुल्लू। हिमाचल की सड़कों पर हो रहे हादसे चिंताजनक है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जिला कुल्लू में रायसन हनुमान मंदिर के समीप 2 वाहनों की आमने सामने टक्कर हुई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे। इस घटना में गंभीर घायल ऑल्टो कार चालक की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मौत हुई है ।
ये भी पढ़ेः दो परिवारों में हो रही थी बहस, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग और निकले प्राण
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नंबर की गाड़ी (PB-01C-1905) मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। जब गाड़ी रायसन में हनुमान मन्दिर के पास पहुंची तो ऑल्टो कार( HP-01M-3182) के चालक ने तेज़ रफ्तार से गलत दिशा में आकर सामने से आ रही गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। गाड़ी में 05 लोग सवार थे, इस हादसे में आल्टो कार चालक सहित छह लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। यहां पर आल्टो के चालक गगन कुमार निवासी बालीचौकी ने दम तोड़ दिया है, जबकि अन्य घायल यहां उपचाराधीन है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली एनएच पर दो गाड़ियों में टक्कर, चालक की हुई मौत appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/PQOqF7j
via IFTTT
Comments
Post a Comment