
कांगड़ा। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। भारत- श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन को सिर पर चोट लगी थी। इस चोट के बाद उन्हें तुरंत कांगड़ा के एक अस्पताल लाया गया। यहां पर पहले ईशान किशन का सीटी स्कैन किया गया और फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। बाद में ईशान किशन को स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। ईशान किशन अभी भी अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं। चोट के चलते आज होने वाले मैच में ईशान किशन के खेलने पर संशय बना हुआ है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को भी देर रात इलाज के लिए इसी अस्पताल लाया गया था। चांदीमल को उपचार करने के बाद वापस भेज दिया है। आज के मैच में चांदीमल के खेलने पर भी संशय है।
ये भी पढ़ेः IND vs SL T20: धर्मशाला में भारत ने कब्जाई टी20 सीरीज, श्रीलंका को सात विकेट से हराया
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से उन्हें दो खिलाड़ियों के इलाज करवाने की जानकारी मिली थी जिसके चलते उन्होंने अस्पताल को आपातकाल के लिए तैयार रखा था। पहले टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन को अस्पताल पहुंचाया गया जहां तुरंत उनका सीटी स्कैन कर आइसीयू में भर्ती किया गया। ईशान खतरे से बाहर हैं जबकि श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को अंगूठे में चोट लग गई थी, उनका इलाज कर उन्हें वापस धर्मशाला में टीम के पास भेज दिया गया है। कांगड़ा के एसडीएम अरुण शर्मा ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी डाक्टरों की निगरानी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन कांगड़ा के अस्पताल में उपचाराधीन, मैच के दौरान लगी थी चोट appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/npOLNsQ
via IFTTT
Comments
Post a Comment