
हिमाचल प्रदेश में आज भारत व श्रीलंका के बीच टी—20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम( HPCA Cricket Stadium) में होना है। धर्मशाला सहित कांगड़ा जिले में देर रात से हो मूसलाधार बारिश और स्टेडियम के सामने वाली चोटियों में धौलाधार में बर्फबारी के चलते मैच के आयोजन पर खतरा मंडराया हुआ है। मौसम के बिगड़े तेवर को देखते हुए मैच के सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल व एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी इंद्रू नाग देवता के दरबार पहुंचे।उन्होने आज शाम को होने वाले मैच की सफलता को लेकर प्रार्थना की है। इसके बाद अब धर्मशाला व इसके आसपास के इलाकों में बारिश थम गई है। आसमान से बादल छंटने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मैच होने तक मौसम साफ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- IND vs SL T20: पांच ड्रोन और एक हजार पुलिस जवान संभालेंगे धर्मशाला स्टेडियम की सुरक्षा
बता दें कि कल रात भर हुई बारिश बर्फबारी के बाद धर्मशाला के HPCA मैदान पानी से भरा है लेकिन सभी कर्मी पूरी तरह से काम में लगे हुए है। एसोशिएशन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं, जिसके कारण अगर बारिश होती भी है तो ग्राउंड को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा दिया जाएगा। प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमी मौसम साफ होने की दुआ कर रहे है। धर्मशाला में मौसम इस समय साफ है। तैयारियों की बात करें तो पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। हालांकि पार्किंग एरिया को लेकर भी यहां प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिए है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरह से गाड़ी पार्क करेगा तो उसकी गाड़ी को क्रेन के माध्यम से उठाया जाएगा और उसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूला जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post INDvSL:मैच के सफल आयोजन के लिए इंद्रूनाग के दर पहुंचे अरुण धूमल व एचपीसीए के पदाधिकारी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/EByRGFW
via IFTTT
Comments
Post a Comment