
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। आज एक बार फिर पेट्रोल व डीजल के दाम बड़े हैं। देश में पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे तक तो डीजल के दाम भी 67 से 75 पैसे तक बढ़े हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: वाटर स्पोर्ट्स के ओपन टेंडर स्थानीय युवाओं के साथ धोखा, कांग्रेस ने दी ये चेतावनी
हिमाचल की बात करें तो राजधानी शिमला में आज पेट्रोल ने शतक मारा है। शिमला में पेट्रोल 100.49 प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 84.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पिछले सप्ताह में सातवीं बार पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़े हैं। अब तक पेट्रोल-डीजल 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 99.41 से बढ़ कर 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है,जबकि डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे और 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। अब, यहां लोगों को पेट्रोल के लिए 115.04 प्रति लीटर और डीजल के लिए 99.25 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा।हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली अंतर होता है क्योंकि इनके दाम कई तरह के राज्य और केंद्र सरकार के करों के आधार पर तय होते हैं। राज्यों के ये कर अलग-अलग होते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post शिमला में पेट्रोल के दाम ने मारा शतक, डीजल 84.70 रुपए पर पहुंचा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/bczJQ0d
via IFTTT
Comments
Post a Comment