
शिमला। हिमाचल (Himachal) के लोगों को लगातार तीसरे साल भी बिजली की दरों में राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Himachal Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने बुधवार को वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें (New Electricity Rates) तय कर दी हैं। इंडस्ट्री के लिए बिजली की दरों को लगातार तीसरे साल भी नहीं बढ़ाया गया है। घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी (Subsidy) के तौर पर सरकार वहन करेगी। घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा। वहीं, प्रदेश में रक्षा बलों द्वारा दी जा रही सेवाओं को देखते हुए राज्य के भीतर रक्षा प्रतिष्ठानों (Defense Installations) से घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:बिजली के बिल आम आदमी की जेब पर बोझ डालने को तैयार
इससे पहले थोक दरों पर शुल्क (Fee) लिया जाता था। वहीं, डिफेंस केंटोनमेंट एरिया में चल रहे कमर्शियल प्रतिष्ठानों से वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जाएगा। गो सेवा आयोग से पंजीकृत गो सदन और गो अभ्यारणों से 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा। इससे पहले घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाता था। बिजली बोर्ड को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी की राशि 500 करोड़ से बढ़ाकर 750 करोड़ रुपए कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में बिजली की नई दरें लागू, घरेलू उपभोक्ताओं पर कितना पड़ेगा असर, जानें यहां appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/7GLnazy
via IFTTT
Comments
Post a Comment