
सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी भरे संदेशों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंहके नेतृत्व में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित शहर के अन्य लोग भी शामिल हुए। एक किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ यह यात्रा निकाली गई साथ ही चार सौ के करीब छोटे झंडे भी लोगों ने हाथों में थाम रखे थे।
यह भी पढ़ें- 31 मार्च को दो साल पूरे करने वाले अनुबंध कर्मी व 4 साल वाले दैनिक वेतन भोगी होंगे नियमित
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी दल विशेष की नहीं है। कुछ लोग देश की एकता व अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है, यहां पर इस तरह की घटनाएं न तो घटित हुई हैं और न ही यहां के लोग ऐसा कुछ होने देंगे। यदि कोई धमकियां देगा तो उसका जवाब उसे दिया जाएगा। यह तिरंगा यात्रा इसका करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में केवल भारत का तिरंगा झंडा ही फहराया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रवाद के मसले पर हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें भी धमकी भरा मैसेज आया है, इसका मुंहतोड़ जवाब वह दे चुके हैं।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फिर से यदि माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो हर कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश में अलगाववादी सोच की ना तो कोई जगह है और ना ही इस तरह के विचारों को पनपने दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post शिमलाः एक किमी लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, विक्रमादित्य बोले- धमकियों का करारा जवाब देंगे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/GexFXDZ
via IFTTT
Comments
Post a Comment