
शिमला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान 6 अप्रैल को हिमाचल के मंडी में रोड़ शो कर चुनावी ताल ठोकने आ रहे है। इससे पहले ही पूर्व सांसद व हिमाचल में आप के अध्यक्ष रहे डॉ राजन सुशांत ने दोनों सीएम को मंडी आने पर हिमाचल के हिस्सा लाने की मांग उठा दी है। हिमाचल रीजनल अलायंस के अध्यक्ष डॉ राजन सुशांत मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कहा कि मंडी में दोनों नेताओं का स्वागत है लेकिन वे अपने साथ हिमाचल की बिजली पानी का हिस्सा भी साथ लेकर आएं। इस में बीबीएमबी से हिमाचल के 15 हज़ार करोड़ का हिस्सा व शानन प्रोजेक्ट का करोड़ों का हिस्सा शामिल है। अन्यथा कोई प्रतिक्रिया हो सकती है।
यह भी पढ़ें- शिमलाः एक किमी लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, विक्रमादित्य बोले- धमकियों का करारा जवाब देंगे
डॉ राजन सुशांत ने भगवंत मान को खलिस्तान व भिंडरावाले को लेकर में सतर्क रहने की सलाह दी। सुशांत ने कहा कि हिमाचल में खालिस्तान नहीं चलेगा। पंजाब में हिमाचल की गाड़ियों को रोका जा रहा है। सौहार्द माहौल को हवा देने की कोशिश ना करें अन्यथा बॉर्डर में प्रतिक्रिया हो सकती है। हिमाचल के लोग देशभक्त हैं। वह टकराव नहीं चाहते है। इसलिए इस तरह की धमकियों पर पंजाब के सीएम ध्यान दें। ताकि माहौल न बिगड़े। राजन सुशांत ने इसके अलावा भी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post राजन सुशांत बोले-हिमाचल आना है तो प्रदेश का हिस्सा लेकर आएं केजरीवाल व भगवंत मान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/1dW9SqT
via IFTTT
Comments
Post a Comment