
जोगिंदर नगर में बिजली विभाग के स्विचयार्ड में आज सुबह धमाके के साथ अचानक आग लग गई। आग लगने से यहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस अग्निकांड में बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ और एक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। इस दौरान एक घर भी आग की चपेट में आया है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: विदेश भेजने के नाम पर की थी ठगी, तीन आरोपियों को तीन-तीन साल की मिली सजा
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय के साथ लगते स्विचयार्ड में पहले जोरदार धमाका हुआ और फिर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। बिजली विभाग के सहायक अभियंता शिव कुमार ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की पुष्टि की है। दमकल विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बताया आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। मकान मालिक रितेश भारद्वाज ने बताया उनके मकान को भी आग से नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचलः पहले धमाका फिर लगी बिजली के ट्रांसफार्मर में आग, एक घर भी आया चपेट में appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/m8Bz4nF
via IFTTT
Comments
Post a Comment