
हमीरपुर। थाना क्षेत्र नादौन (Nadaun) के अंतर्गत नादौन-अंब मार्ग पर सड़क के किनारे खून से सनी एक बाइक (Bike) मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पल्सर बाइक सड़क के किनारे स्थित गैलेक्सी बार परिसर की एक दीवार के पीछे पार्क की गई थी। यहां रहने वाले एक प्रवासी मजदूर ने जब इसे वहां पर पार्क किया हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। बाइक की पीछे वाली नंबर प्लेट (Number Plate) गायब थी और पेट्रोल की टंकी के ऊपर काफी मात्रा में खून लगा हुआ था। इतना ही नहीं, गैलेक्सी बार परिसर के बाहर सड़क (Road) पर भी करीब 10 मीटर तक खून के धब्बे जमे हुए थे।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर-बाइक टक्कर में युवक की मौत, पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया चक्का जाम
बाइक की हैड लाइट के पास एक चाकू (Knife) भी बरामद किया गया है। यह देखकर प्रवासी शंभू ने तुरंत इसकी सूचना बार मालिक को दी। मालिक की सूचना पर एसआई शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस (Police) टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लिया और साक्ष्य जुटाए। जांच करने पर पता चला कि यह बाइक 2 दिन पूर्व हमीरपुर (Hamirpur) से चोरी हुई थी। बाइक मालिक की पहचान मनोज कुमार निवासी गांव मुराटन तहसील गौर जिला मंडी (Mandi) के रूप में हुई। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्योंकि मामले की छानबीन हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police) कर रही है, इसलिए हमीरपुर पुलिस को यह मामला सौंप दिया गया है।
बिलासपुर में सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव
बिलासपुर। मंडी-भराड़ी में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क (Four Lane Road) के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर में एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उक्त स्थान पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची व व्यक्ति की जांच की तो वह मृत पाया गया। उक्त व्यक्ति का नाम राम विलास साहनी था। वहीं, पुलिस को मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले है। प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की मृत्यु दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के कारण प्रतीत हो रही है। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी (DSP) मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचलः खून से सनी मिली हमीरपुर से चोरी हुई बाइक, हैडलाइट के पास से एक चाकू भी बरामद appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/lHhJuBO
via IFTTT
Comments
Post a Comment