
सुंदरनगर। महज चार घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाये तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल सुंदरनगर के सलापड़ का कुलदीप गुप्ता चार घंटे मे एक करोड़ रूपये का मालिक बन गया। ये धनराशि कुलदीप गुप्ता ने इंडियन प्रीमियर लीग के पंजाब और लखनऊ के बीच शुक्रवार रात हुए मैच में जीती हैं। माय सर्कल इलेवन में पहला पुरस्कार एक करोड़ रूपये था। इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था। लेकिन लाखों लोगों के बीच कुलदीप गुप्ता नें एक करोड़ रूपये चंद घंटो में जीत लिये।
यह भी पढ़ें- जनता के लिए भाषा को बनाया जाए सरल, ऐसा हो लीगल पढ़ाई का स्तर: PM Modi
शनिवार को 1 करोड़ की राशि जीतने वाले कुलदीप गुप्ता ने बताया कि एक करियाना और बर्तन की छोटी सी दुकान करता है। वो अक्सर दोस्तों को माय सर्कल इलेवन खेलते हुए देखा करते थे। और 4 दिन पहले ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन में माय सर्कल इलेवन को डाउनलोड किया था और शुक्रवार शाम मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले 49 रुपए लगाकर बतौर एंट्री फीस जमा करवाई। चार घंटे उसने ये मैच देखा भी नहीं लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उसने अपने मोबाइल पर नजर बनाये रखा था, जैसे ही उसका रैंक पहले नंबर पर आ गया तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने एक करोड़ रूपये जीत लिए। कुलदीप गुप्ता बार बार अपने मोबाइल में इनामी राशि का आंकलन करता रहा और अपने दोस्तों के माध्यम से उसने इस बात की पुष्टि करा ली कि उसने एक करोड़ की राशि जीत ली है। वही उन्होंने बताया कि वह जीती हुई राशि से अपने व्यापार को आगे बढ़ाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post महज 4 घंटों में ऐसे करोड़पति बना सुंदरनगर का कुलदीप, चलाता है करियाना और बर्तन की दुकान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/JAEF9hS
via IFTTT
Comments
Post a Comment