
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। ये सभी पद हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 मई तक वेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करने होंगे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: रोजगार चाहिए तो 30 अप्रैल को आएं यहां, कैंपस साक्षात्कार से होगा चयन
पदों का विवरण इस प्रकार हैः गणित -35, हिंदी – 41, राजनीतिक शास्त्र – 47, सोशलॉजी -11, कॉमर्स – 67, अर्थशास्त्र – 39, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-8 संस्कृत-17, म्यूजिक -24, केमिस्ट्री – 37, म्यूजिक वोकल -16, जूलॉजी – 22, भूगोल 12, फिजिक्स -40 बॉटनी -24, फिजिकल एजुकेशन – 7, एजूकेशन -3, अंग्रेजी- 50, इतिहास-37, फिलॉसिफी- 5, साइकॉलॉजी -5, टूर एंड ट्रेवल -3 और कॉमर्शियल आर्ट, होम साइंस, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में एक-एक पद भरा जाएगा।
योग्यताः आवेदन करने वालों के संबंधित विषय में 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी अंकों की छूट रहेगी। इसके अलावा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या फि स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में से एक पास होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने नेट या सेट पास नहीं किया है वो पीएचडी हेना चाहिए।
आयु सीमाः 18 से 45 वर्ष रहेगी।
फीसः सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए , आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपए फीस निर्धारित की गई है जबकि लड़कियों की फीस माफ है।
लोक सेवा आयोग के अनुसार आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर लिंक आज खुल जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में हो रही 548 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती , आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/ZeAPkHc
via IFTTT
Comments
Post a Comment