
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पशु हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामल पांवटा साहिब के मिश्रवाला के क्यारदा गांव का है। यहां पर वीरवार देर रात को कुछ मुस्लिम युवकों ने किसी पालतु पशु को हलाल कर दिया । जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी बीच सूचना पुलिस को दी और माजरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिससे माहौल मैं काफी तनातनी हो गई। पुलिस ने पशु हत्या के आरोप में जमशेद पुत्र रुलिया, अब्दुल पुत्र नासिर व सुलेमान पुत्र सगिरा को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- चंबा जीप हादसाः एक और घायल बच्चे ने टांडा अस्पताल में तोड़ा दम
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर व पशुशाला के बाहर रखे घास, लकड़ी व चारे को भी जला दिया। पशुपालन विभाग की टीम के चिकित्सकों ने बताया कि यह भैंस की कटड़ी है, जिसे काटा गया है। उसके बाद मामला कुछ शांत हुआ, इसी दौरान हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे शुरू कर दिए। तो वहीं दूसरी तरफ जमील के बेटे नासिर ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नासिर पुत्र जमील के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इसके साथ ही मौके पर पहुंचकर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। एसडीम ने लोगों से कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने बताया कि 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचलः पांवटा में पशु हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन लोग appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/SJinsuT
via IFTTT
Comments
Post a Comment