
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे हैं। चंबा जिला की बात करें तो यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिला के कुंडी-तुर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस कार में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों के असप्ताल पहुंचाया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः गाड़ी पर चली गोली शीशे को छेद कर चालक के गले में जा लगी
बताया जा रहा है कि चंबा जिला के कुंडी-तुर मार्ग पर कुंडी से थोड़ा आगे चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह कार लुढ़कती हुई सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। आसपास के लोगों ने जब कार को खाई में गिरते देखा तो मौके पर पहुंच पर घायलों को कार में से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में हादसाः सड़क से लुढ़क कर खाई में गिरी कार, पांच लोग से सवार appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Cl8dZV4
via IFTTT
Comments
Post a Comment