
ऊना। हरोली पुलिस थाने (Haroli Police Station) के तहत बड़ा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। होने वाला जीजा ही अपनी नाबालिग साली को भागकर ले गया है। लापता किशोरी के पिता (Father) ने होने वाले दामाद व उसके परिवारजनों पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस (Police) ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः कोटखाई में तूफान से गिरा पेड़ ,तीन स्कूली बच्चियां हुईं घायल
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि मेरे पांच बच्चे है, जिनमें तीन लड़कियां व दो लड़के है। मेरी बेटी गुरुवार दोपहर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी ढूंढने के बाद पता चला कि अंब (Amb) का युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। पिता ने बताया कि जो युवक बेटी को बहला फुसलाकर कर ले गया, उसी युवक से बड़ी बेटी की सगाई (Engagement) हुई है।
पिता का आरोप है कि बेटी को भगाने में युवक के पिता, माता, छोटा भाई व चाचा का हाथ है। एएसपी ऊना (ASP Una) प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल में नाबालिग साली को भगाकर ले गया होने वाला जीजा, पांच लोगों पर केस appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/hr8zDBM
via IFTTT
Comments
Post a Comment