
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लाला पीसी आनंद मेमोरियल टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता (State Table Tennis Ranking Competition)का गुरुवार को आगाज हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। डीसी मंडी (DC Mandi) व लाला पीसी आनंद मैमोरियल प्रतियोगिता करवा रहे प्रबुद्ध लोगों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें:एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने किया जीत से आगाज, थाईलैंड को हराया
समारोह में डीसी मंडी ने उपस्थित खिलाड़ियों को दिए अपने संबोधन में कहा कि आज वे स्वयं इस मुकाम पर खेलों के प्रति रूचि व प्रतिस्पर्धा की भावना से ही पहुंचे हैं। उन्होंने प्रदेश भर के आए सभी खिलाड़ियों (Players) से खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने आए हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई भी दी। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि इस टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय रैंकिंग प्रतियोगिता का समापन 30 अप्रैल को होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचल में यहां शुरू हुई तीन दिवसीय स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/0qXQN49
via IFTTT
Comments
Post a Comment