
संजीव कुमार/गोहर। सीएम जयराम के गृह जिला मंडी में स्वास्थ्य कैंप में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। ये मामला सिविल अस्पताल गोहर का है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत शुक्रवार दिल्ली के एक निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कैंप में आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीएमओ मंडी और पुलिस को इस बारे सूचना दे दी गई है। घटना की जांच के लिए बीएमओ बगस्याड़ को अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: आग में दो मंजिला मकान जला, गौशाला में लगी आग में महिला झुलसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक निजी संस्था का गोहर अस्पताल में 10 दिनों से एक मल्टीस्पेशलिस्ट कैंप लगाया गया है, जिसमें सामान्य रोगों के अलावा माइनर आपरेशन भी हो रहे हैं। शनिवार को गोहर के नांडी गांव की 37 वर्षीय महिला रीना देवी पत्नी हेत राम का भी रसौली का ऑपरेशन था। महिला को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एनेस्थीसिया देते ही महिला को अधरंग हो गया और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद निजी संस्थान के विशेषज्ञों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। देर शाम सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई। सूचना मिलते है बीएमओ बगस्याड़ डॉ नीलम शर्मा मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। गोहर सिविल अस्पताल के प्रभारी डा कुलदीप शर्मा ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उधर सीएमओ डा देवेंद्र शर्मा मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारणों का पता लग पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचलः गोहर अस्पताल में लगे स्वास्थ्य शिविर में आपरेशन के दौरान महिला की मौत appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/1RfbXHe
via IFTTT
Comments
Post a Comment