
कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में बीती रात गोली लगने से 21 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी प्रतिकिया सामने नहीं आई है। यह घटना बीती देर रात हुई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला
बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में योगेश(22) पुत्र अमरदास अपनी गाड़ी (एचपी 34 6761) में दोस्त जितेंद्र, अनिकेत और विनोद के साथ तोश से अपने घर बरशैणी आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी बरशैनी में सरकारी राशन डिपो के पास पहुंची तो अचानक गोली चलने की आवाज हुई। जब उन्होंने देखा तो गाड़ी चला रहे योगेश के गले से खून निकल रहा था। वाहन के अगले शीशे पर गोली रही और छेद कर सीधी चालक के गले में जाकर लगी। जिस कारण गाड़ी चला रहे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोली किसने चलाई इसकी पुलिस छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचलः गाड़ी पर चली गोली शीशे को छेद कर चालक के गले में जा लगी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/lTNe5YO
via IFTTT
Comments
Post a Comment