
हिमाचल के चंबा जिला में हादसे का शिकार हुए एक और स्कूली बच्चेने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच वर्ष के उमंग पुत्र लेखराज ने आधी रात को अंतिम सांस ली। टांडा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इसकी पुष्टि की है। 8 साल का अथर्व, 9 साल के सात्विक , 6 साल की आराध्या और ड्राइवर अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और इन सभी की हालत स्थिर है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत गत दिवस हो गई थी जबकि एक ने आधी रात को दम तोड़ दिया। अब तक दो मासूम हादसे में जान गवां चुके हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: चंबा में स्कूल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे की मौत; चालक सहित 10 घायल
जाहिर है चंबा-सराहन-भाला मार्ग पर चलनेरा में एक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में केजी के छात्र दिव्यांश की मौत हुई थी और चालक सहित 10 बच्चे घायल थे। यह गाड़ी निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी। गाड़ी में चालक व 9 बच्चे सवार थे। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए इसके मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post चंबा जीप हादसाः एक और घायल बच्चे ने टांडा अस्पताल में तोड़ा दम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/bisv4LH
via IFTTT
Comments
Post a Comment