
मंडी। जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) पेपर लीक मामले में पुलिस ने नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज के एक और प्रोफेसर व क्लर्क को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अंदेशा है कि पेपर लीक करने में इन दोनों का भी हाथ है। अब तक इस मामले में आरोपी अभ्यर्थी, अभिलाषी कॉलेज के दो प्रोफेसर और दो क्लर्कों सहित कुल 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 12 घंटे के भीतर पेपर लीक की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस ने जांच तेजी से आगे बढ़ाते हुए एमएसएलएम कॉलेज सुंदरनगर और नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज पहुंचकर पेपर से संबंधित अटेंडेंस शीट, सीटिंग प्लान आदि का रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया गया।
यह भी पढ़ें- JOA(IT) पेपर लीक मामले में सरकार ने गठित की एसआईटी, कौन- कौन है शामिल यहां पढ़े
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया देर रात मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में अभी तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच करेगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उधर, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पूरे मामले की डीसी मंडी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। स्टेटस रिपोर्ट देखने के बाद पेपर रद्द करना है या नहीं, इसका फैसला लिया जाएगा। बीते रविवार को प्रदेश भर में 517 केंद्रों में 300 पदों के लिए करीब 1 लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी. उधर, सुंदरनगर के निजी कॉलेज एमएसएलएम के परीक्षा केंद्र में नकल करते एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।
मामले में एसआईटी का किया गया है गठन :
मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी संजय कुंडू ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह टीम पेपर लीक मामले को लेकर जांच करेगी। एसआईटी का गठन डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधु सूदन की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें कमांडेंट तृतीय आईआरबी सौम्या सांबशिवन, कमांडेंट चतुर्थ आईआरबी दिवाकर शर्मा और डीएसपी सीआईडी यूनिट मंडी सुशांत शर्मा सदस्य होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post JOA(IT)पेपर लीक मामलाः अभिलाषी कॉलेज का एक और प्रोफेसर व क्लर्क गिरफ्तार, अब तक 9 गिरफ्त में appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/OS5r8lA
via IFTTT
Comments
Post a Comment