
शिमला। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसआईटी( SIT) का गठन किया है। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से जारी आदेशों के तहत एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन करेंगे। इसके अलावा तीसरी आईआरबीएन से सौम्या संबासिवन, सीओ चौथी आईआरबीएन दिवाकर शर्मा और डीएसपी सीआईडी मंडी यूनिट सुशांत शर्मा को भी एसआईटी में शामिल किया गया है। एसआईटी को मंडी पुलिस द्वारा इस मामले में की जा रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल ब्रेकिंग: JOA के स्क्रीनिंग टेस्ट में नकल करता पकड़ा अभ्यार्थी, दो गिरफ्तार
जाहिर है सुंदरनगर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening tests) नकल मामले में पुलिस ने 2 अभ्यर्थियों सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 10 मोबाइल भी अपने कब्जे में लिए हैं। इस मामले में जिन 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह सभी आपस में रिश्तेदार व जान पहचान वाले बताए जा रहे हैं। सभी आरोपी मंडी जिला के बल्ह] सुंदरनगर (Sundernagr) धर्मपुर व सरकाघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। अभी तक पुलिस की जांच में सारे प्रकरण के पीछे अभिलाषी बीएड कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर व क्लर्क (Clerk) ने मुख्य भूमिका निभाई है । आरोपी अभ्यर्थियों राकेश व अमित ठाकुर को नकल करवाने में मंडी जिला के ही निजी संस्थान में कार्यरत स्टाफ ने मदद की है।
यह भी पढ़ें:जेओए आईटी पेपर लीक मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, आरोपियों ने ऐसे बनाई थी प्लानिंग
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post JOA(IT) पेपर लीक मामले में सरकार ने गठित की एसआईटी, कौन- कौन है शामिल यहां पढ़े appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/CrYQ5JP
via IFTTT
Comments
Post a Comment