
ऊना। सदर थाना के तहत कुठारकलां में करंट लगने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मला पत्नी राज सिंह निवासी लफरान, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से कुठारकलां में परिवार सहित रह रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में टैंपो ट्रैक्स हुई दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोग पहुंचे अस्पताल
जानकारी के मुताबिक निर्मला देवी सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे नहाने के लिए बाथरूम में थी। इस दौरान बाथरूम में बिजली की रॉड से करंट लग गया। करंट लगने से अचेत हुई महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अगामी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचलः अल सुबह नहाने बाथरूम गई थी महिला, करंट लगने से गई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/KlIYoRX
via IFTTT
Comments
Post a Comment