
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) पीएम मोदी के स्वागत को पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस ऐतिहासिक समारोह के लिए रिज पूरी तरह सजकर तैयार कर दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने रिज पर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि कल यानी मंगलवार को 10 बजकर 55 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिमला पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मोदी रैली में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल-पर्स और पानी, इन चीजों पर भी लगा बैन
यह भी पढ़ें: शिमला में यू-टर्न पूरी तरह प्रतिबंधित, और क्या-क्या आइए बताएं एक क्लिक पर
10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजे तक पीएम मोदी का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया जाएगा। उसके बाद 11 बजकर पांच मिनट पर सीएम जयराम ठाकुर पीएम का स्वागत करेंगे और उन्हें विभिन्न स्कीमों की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी। 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी स्कीमों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे। वहींए 11 बजकर 30 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। शिमला आने की जानकारी खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि वह 31 मई को शिमला में होंगे और गरीब कल्याण सम्मेलन का हिस्सा लेंगे। यह एक ऐसा विशेष अभियान है जो लोगों और चुने हुए प्रतिनिधियों के बीच जुड़ाव को और गहरा करेगा। पीएम.किसान की 11वीं किस्त भी जारी होगी।
I will be in Shimla tomorrow, 31st May, to take part in the ‘Garib Kalyan Sammelan’ which is a special initiative that deepens the connect between people and the elected representatives. The 11th instalment of PM-KISAN will also be released. https://t.co/EQS7837mWR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2022
सीएम जयराम ने दिए ये निर्देश
सीएम जयराम ने आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ पीएम मोदी के संवाद के दौरान उचित संपर्क सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को यातायात के सुचारू संचालनए बसों तथा अन्य वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आम जनता और पर्यटकों को इस बड़े आयोजन के कारण किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करने पड़े।
लोगों से सुबह 8 बजे तक रिज पर पहुंचने का किया आग्रह
कल के कार्यक्रम को लेकर लोगों से 8 बजे तक रिज पर पहुंचने का आग्रह किया गया है, ताकि उनको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचने वाले हजारों वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। ऊपरी शिमला से आने वाली बसें और छोटे वाहन ढली बाईपास पर पार्क होंगे। सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसें टुटीकंडी क्रॉसिंग से आईएसबीटी की ओर भेजी जाएंगी। वहीं छोटे वाहनों को 103 टनल से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post पीएम मोदी के स्वागत को शिमला तैयार, यहां जाने कल का पूरा कार्यक्रम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/gT5IZp7
via IFTTT
Comments
Post a Comment