Skip to main content

हिमाचल: नशे के खिलाफ रामपुर में गरजी नारी शक्ति, प्रदर्शन के साथ एनएच पर किया चक्का जाम

रामपुर। हिमाचल में बढ़ते नशे (Intoxication) के कारोबार और उसमें धंसती जा रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए अब महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं। राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर में महिलाओं ने नशे के खिलाफ उग्र रूप धारण करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 300 से भी ज्यादा महिलाओं (Women) ने नोगली में इक्ट्ठे होकर नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstrated Against Increasing Intoxication) किया और एनएच-5 पर चक्का जाम किया। महिलाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:हिमाचल: कपड़ों की दुकान में महिला कर रही थी ऐसा कारोबार, चढ़ी पुलिस के हत्थे

महिलाओं ने कहा कि हिमाचल में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। यहां की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। देश का भविष्य नशे के कारण खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को बचाने के लिए प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे और नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना होगा। उन्होंने कहा आज बच्चे भी चिट्टे जैसे नशे का सेवन करने लगे है जो जानलेवा है।

महिलाओं ने कहा कि रामपुर (Rampur) के नोगली में चिट्टे के व्यपारी बढ़ते जा रहे हैं। जिन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, स्थानीय यशोदा गौतम ने बताया कि यदि हम सब एकजुट होकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे तो इसका असर जरूर होगा। इसलिए नशे की खिलाफ लड़ाई में सभी को बढ़.चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का यह कदम उठाना अत्यधिक जरूरी है।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

 

The post हिमाचल: नशे के खिलाफ रामपुर में गरजी नारी शक्ति, प्रदर्शन के साथ एनएच पर किया चक्का जाम appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/oZt6seY
via IFTTT

Comments

Hot Topics

ऊना में सरकारी और निजी संपत्तियों की होगी जियो टैगिंग

ऊना। नगर परिषद ऊना (Una) द्वारा शहर की प्लानिंग को लेकर डाटाबेस तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत जहां पहले चरण में ड्रोन सर्वेक्षण के जरिए जिओ टैगिंग (Geo Tagging) की जा रही है वहीं दूसरे चरण में मैन्युअल सर्वेक्षण के तहत नगर परिषद की विभिन्न टीमें घर द्वार पर जाकर… Continue reading ऊना में सरकारी और निजी संपत्तियों की होगी जियो टैगिंग The post ऊना में सरकारी और निजी संपत्तियों की होगी जियो टैगिंग appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/gHIRPZA via IFTTT

नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल

गोहर। जिला मंडी के नाचन (Nachan) में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई गई थी किंतु वहीं से गुजर रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल युवक (Injured Youth) को नेरचौक… Continue reading नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल The post नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/0uiG3Px via IFTTT

Soaring to Precision Heights: Dharamshala Pre-World Cup Paragliding Accu...