
सोलन। हिमाचल प्रदेश विजिलेंस की टीम( Vigilance team) ने परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) समीर दत्ता को 5 लाख 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ( caught red handed taking bribe)है। इसके अलावा दलाल दिनेश ठाकुर को भी गिरफ्तार ( Arrest)किया है। इन दोनों को अर्की उपमंडल के दाड़लाघाट के बाघल होटल में पकड़ा है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर सोलन की विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है। विजिलेंस के पास लंबे समय से ये शिकायतें आ रही थीं कि एमवीआई और बिचौलियों में लेन-देन किया जा रहा है। जिसके आधार पर बीती रात को विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- दुखदः फंदे से झूल गई बीसीए की छात्रा, सुसाइड नोट में कारण लिखा आर्थिक तंगी
इस दौरान टीम ने मौके से 5 लाख 68 हजार 5 सौ रुपये की राशि बरामद की गई है। मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज आदलत में पेश किया जाएगा। सूत्रों के माने तो फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और पासिंग के लिए हो रहे लेनदेन के चलते दाड़लाघाट स्थित बाघल होटल मे विजिलेंस ने दबिश दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post हिमाचल विजिलेंस ने 5.70 लाख रिश्वत लेते पकड़ा एमवीआई और दलाल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2Qv1KSc
via IFTTT
Comments
Post a Comment