
बिलासपुर। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र के लोगों को राशन मुहैया करवाने को लेकर विभाग ने एक नई प्लानिंग तैयार की है। जिसमें इन क्षेत्र के लोगों को अब राशन लेने के लिए लंबा सफर नहीं तय करना पड़ेगा। अब विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक हर ग्रामीण क्षेत्र में दो किलोमीटर के बाद एक राशन डिपो होगा, ताकि ग्रामीणों को राशन लेने के लिए लंबा मीलों का सफर तय न करना पड़े। इससे पहले विभाग की ओर से पांच किलोमीटर का दायरा रखा गया था, जिसको विभाग ने कम करके दो किलोमीटर व एक हजार की संख्या तय कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: डिपो में 10 रुपए सस्ता हो सकता है सरसों का तेल, रिफांइड के भी कम होंगे दाम
बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ चंबा, किन्नौर, सिरमौर व लाहुल के लोगों को मिल रहा है। क्योंकि इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते व पहाड़ों में रहने लंबा सफर होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में इन दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए प्लानिंग तैयार की गई। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अब जल्द ही डिपो में लोग आंखों की स्क्रीनिंग के बाद राशन प्राप्त कर सकते है।
यह आधुनिक सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है, प्रदेश भर के सभी डिपो में इस आधुनिक तकनीक को लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले फिंग्रप्रिंट्स के माध्यम से राशन प्राप्त होता था, लेकिन कोविड के चलते इसको ज्यादा समय तक नहीं चलाया गया। अगर भविष्य में कभी कोरोना वाली स्थिति पैदा होती है तो यह आंखों की स्क्रीनिंग सबसे अधिक लाभदायक होगी। साथ ही पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ राशन वितरित किया जा रहा है। मंत्री गर्ग ने कहा कि हिमाचल के डिपो में लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाने को लेकर हमेशा प्लानिंग रहती है। डिपो में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध हो इसके लिए भी कुछ प्लानिंग की जा रही है। जल्द ही कुछ राशनों को सस्ता करने की भी विभाग तैयारी कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने जनता से सुझाव मांगे हैं कि डिपुओं और राशन की बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी प्लानिंग दे सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post अब दुर्गम इलाकों में दो किलोमीटर के बाद होगा एक सस्ते राशन का डिपो appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/wptuFjk
via IFTTT
Comments
Post a Comment