
सुंदरनगर। मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत गुरुकोठा क्षेत्र की एक 56 वर्षीय महिला रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है । परिजनों ने महिला की तलाश हर जगह की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले की शिकायत बल्ह पुलिस थाना के तहत रिवालसर पुलिस चौकी को दी है।
यह भी पढ़ें- चंबा में बारिश का तांडवः घरों व खेतों में घुसा पानी व मलबा, कई मार्ग बाधित
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को गुरुकोठा क्षेत्र की रहने वाली 56 वर्षीय विनोद कुमारी पत्नी विश्वनाथ अपने घर से किसी कार्य को लेकर निकली थी और कुछ दूरी पर महिला की चप्पल टूटने पर उसने नई चप्पल भी खरीदी । लेकिन महिला शाम तक घर वापिस नहीं लौटी तो परिजनों ने हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता- पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत रिवालसर पुलिस चौकी में देकर महिला को ढूंढने की मांग की है। महिला का पति सेवानिवृत्त है और बेटा-बेटी की शादी हो चुकी है। अब इस तरह से महिला के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। महिला के बेटे लक्की शर्मा ने बताया कि उनकी माता बीते शुक्रवार को घर से निकली थी. लेकिन वे वापस घर नहीं पहुंची। उन्होंने पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय लोगों से मांग की है कि अगर उनकी माता किसी को भी दिखाई दे तो व उन्हें 8288091007, 7814675092, 9023185334 नंबर पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया की माता का पता बताने वाले को उनकी ओर से 50 हजार की राशि भी दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post घर से निकली थी गुरकोठा की महिला पर वापस नहीं लौटी, परिजन कर रहे तलाश appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/CoKzvDd
via IFTTT
Comments
Post a Comment