
ऊना। हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती (Police Constable Recruitment) के लिए रद्द की गई लिखित परीक्षा को नए सिरे से संचालित करने के लिए तमाम तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जिला स्तर पर भी इस परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कमर कस ली गई है।
यह भी पढ़ें:पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थी
बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दौरान दोबारा से संचालित की जा रही लिखित परीक्षा 3 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार आवेदकों को बकायदा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर और तमाम अन्य अधिकारी कर्मचारी इस परीक्षा के संचालन की तैयारियों में जुटे हैं।
इस बार परीक्षा केंद्र में भारी बदलाव करते हुए इसे जिला मुख्यालय में ही स्थापित किया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के तीन बड़े शिक्षण संस्थानों में पीजी कॉलेज, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल और डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्रों के रूप में चुना गया है। जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों का आज डीएसपी हैडक्वाटर कुलविंदर सिंह ने निरीक्षण किया और शिक्षण संस्थानों को लिखित परीक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।
जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड जल्द भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे लिखित परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए हर इंतजाम पूरा कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post पुलिस भर्ती: अंतिम चरण में पहुंची लिखित परीक्षा की तैयारियां, ऊना में यहां बनाए जाएंगे सेंटर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/GA0byNe
via IFTTT
Comments
Post a Comment