
ऊना। जिला ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर बाजार में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात में दोनों गुटों के बीच तेजधार हथियार का प्रयोग किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वारदात के संबंध में दोनों गुटों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि सरे बाजार दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की घटना से कस्बे के लोग भी दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें:शिमला में टूरिस्ट गाइडों व होटल मैनेजर के बीच मारपीट, तीन लोग घायल
यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी हरकत में आते हुए दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच इस घटना का किसी व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस को मैहतपुर में लड़ाई- झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और क्रास केस दर्ज किया है और दोनों गुटों को तलब कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post मैहतपुर में सरे बाजार दो गुटों में चले तेजधार हथियार, क्रॉस केस दर्ज appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/dVMCfxD
via IFTTT
Comments
Post a Comment