
रोहड़ू। राजधानी शिमला (Shimla) के रोहड़ू में मोबाइल की बैटरी ने एक किशोर की जान ले ली। इस किशौर की मौत मोबाइल की बैटरी फटने से उसकी चपेट में आने से हुई। हादसा रोहड़ू (Rohru) की बशला पंचायत के झाल्टू गांव में हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह मच्छरों से निजात पाने के लिए घर के आंगम में धुंआ फैलाने के लिए आग (Fire) जला रहा था। मृतक युवक की पहचान अखिल के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार धुंआ फैलाने के लिए अखिल ने कुछ कुड़ा एकत्रित किया था। इसी कुड़े में मोबाइल की बैटरी मौजूद थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कई जगहों पर हुआ भूस्खलन, खाली करवाए गए घर, मलबे में दबी गाड़ी
आग लगते ही मोबाइल की यह बैटरी जोरदार धमाके (Mobile Battery Explodes) के साथ ही फट गई। इसी दौरान बैटरी का एक टुकड़ा अखिल के गले से टकरा गया। हादसे में अखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अखिल को परिजन अस्पताल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अखिल का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचल में हादसा: मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की मौत, पुलिस कर रही जांच appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3otc18b
via IFTTT
Comments
Post a Comment