
नई दिल्ली। चुनाव नजदीक आते ही हिमाचल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस की बात करें तो पिछले दिनों कई लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। इन में ठियोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा भी शामिल थी। इंदु वर्मा की एंट्री हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला( Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) के सामने दिल्ली में अनिरुद्ध सिंह और सुधीर शर्मा की मौजूदगी में हुई थी। इतना ही नहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी इंदु वर्मा की कांग्रेस में एंट्री वाले दिन दिल्ली नहीं बुलाये गए थे ।
यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश, सरकार पीईटी पदों पर भर्ती और पदोन्नति नियमों में छूट देने पर करे विचार
अब ठियोग के कांग्रेसियों कुलदीप राठौर,दीपक राठौर, केहर सिंह खाची,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कंवर और महासचिव अनीता वर्मा ने अब कांग्रेस की तरफ से इंदु वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठियोग ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कंवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, प्रदेश महासचिव अनिता वर्मा दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन इंचार्ज केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से मुलाकात कर इंदु वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद की ग्राउंड रिपोर्ट भी वेणुगोपाल को सौपी। ये नेता अबहिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात का समय मांग रहे हैं। इन तीनों नेताओं ने एक सुर में वेणुगोपाल से गुहार लगाई है कि ठियोग का टिकट लंबे समय से संगठन से जुड़े व्यक्ति को दिया जाए ना कि किसी आयातित नेता को।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post ठियोग कांग्रेस की लड़ाई दिल्ली पहुंची, इंदु के खिलाफ तीन नेता वेणूगोपाल के दरवाजे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Vnzb8sx
via IFTTT
Comments
Post a Comment