
शिमला।अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के सख्त आदेशों के बाद नगर निगम शिमला( Municipal Corporation Shimla) हरकत में आ गया है। नगर निगम शिमला संयुक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने टीम के साथ लोअर बाजार ( lower Bazar) में दुकानों के बाहर रखे गए सामान को हटाया और दुकानदारों को दुकान के शटर और नाली से बाहर सामान ना रखने की हिदायत दी। अगर फिर भी दुकानदार नहीं मानते है तो व पानी काटने की भी नगर निगम शिमला ने चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:सिरमौर हाटी समुदाय मामला: हिमाचल हाईकोर्ट ने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय से मांगी जानकारी
इस मौके पर नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने कहा है कि बीते दिनों एक एंबुलेंस लोअर बाजार में फंस गई थी ऐसी घटना फिर से ना हो इसके लिए नगर निगम शिमला समय समय पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाता है।आज भी दुकानों के बाहर लगाएं गए सामान को उठाया गया है और दुकानदारों को दुकान से बाहर सड़क पर सामान ना लगाने की हिदायत दी गई है ताकि कोई व्यक्ति एंबुलेंस में फसने से दुर्घटना का शिकार न हो। हाई कोर्ट ने भी अतिक्रमण को लेकर सख्त आदेश दिए हैं जिसकी पालना सुनिश्चित की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/hQNtHWV
via IFTTT
Comments
Post a Comment