
सुंदरनगर। जिला मंडी के गोहर थाना के अंतर्गत जाली बेरोजगार प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। मामले में जिस व्यक्ति पर आरोप लगे हैं, वह नौकरी को छोड़कर दूसरी जगह नौकरी कर रहा है। परंतु यह मामला करीब 20 माह बाद उजागर हुआ है। वहीं इस मामले से विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: उफान पर आई नदी के बीचों बीच फंस गए पांच युवक, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार झाबे राम पुत्र डागु राम गांव दलीकर डा मौवीसेरी त चच्योट जिला मंडी ने गोहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि मनीष कुमार पुत्र गंगा राम निवासी टिकरी डा मौवीसेरी तह चच्योट ने पटवार खाना मौवीसेरी के सहायक पद के लिए तहसील गोहर से जाली बेरोजगार प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल की है। शिकायत में कहा गया है कि इसका साक्षात्कार 20 अक्टूबर 2020 को SDM गोहर के कार्यालय में हुआ था।
आरोप है कि मनीष कुमार का भाई पटवारी के पद पर नौकरी कर रहा है तथा धोखे से मनीष कुमार द्वारा बेरोजगार प्रमाण पत्र तहसील कार्यालय चच्योट से बनवाकर विभाग की आंखों में धूल झोंक कर करीब 20 महीने तक मौवीसेरी में पटवारी सहायक के पद पर नौकरी की और फिर इसे छोड़ दिया। वर्तमान में वह दूसरी जगह नौकरी कर रहा है।उधर, शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post मंडी में नौकरी हासिल करने के लिए बनवाया जाली प्रमाण पत्र appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/QT7EHpr
via IFTTT
Comments
Post a Comment