
मंडी। राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का मिग-21 विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश का एक पायलट भी शहीद हुआ है। पायलट की पहचान विंग कमांडर मोहित राणा पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है। मोहित इस विमान को उड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव आया था। हालांकि मोहित का सारा परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है। मोहित के पिता राम प्रकाश भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मोहित के शहीद होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम के आश्वासन पर भी नहीं माने बागवान, सचिवालय का करेंगे घेराव
जाहिर है आज सुबह बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ। जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायु सेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं को खोने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post MiG-21 Plane Crash: हिमाचल का सपूत विमान हादसे में शहीद, मंडी का रहने वाला था मोहित appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/NRvmHDB
via IFTTT
Comments
Post a Comment